
सडक़ पर गाना बजाना पड़ा महंगा





बीकानेर ।सडक़ पर वाहनों में गाने बजाना प्रतिबंधत है लेकिन कुछ वाहन चालक नहीं मान रहे है और वह खुलेआम अपने वाहनों में गाने बजाते है जिस पर पुलिस समय समय पर कार्यवाही भी करती रहती है। इस पर पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए वाहनों में बज रहे गानों पर कार्यवाही की है जिसमें सर्वोदय बस्ती में सलावटों की मस्जिद के पास के निवासी 42 साल के हाजी मोहम्मद पुत्र निसार अली को कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार में फोर्टिज अस्पताल के पास तेज आवाज में गाना बजाने पर ऑटो चालक पकड लिया। बाद में हाजी मोहम्मद को पुलिस जमानत पर छोड दिया। दूसरी ओर देशनोक थाना पुलिस ने भी गांव गीगासर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर के सामने ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाने बजाते हुए गीगासर निवासी 21 साल के जालूराम मेघवाल पुत्र कुम्भाराम के खिलाफ कार्रवाई की।
