Gold Silver

ट्रक को सौदा कर बकाया रुपये दिये बिना ही युवक चला गया

बीकानेर । जिले के नोखा थाना में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ जिसमें बताया कि एक युवक द्वारा दस चक्का गाडी व एक अन्य गाड़ी के सौदे के मामले में रुपये नहीं देने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चूरु जिले के सुजानगढ़ में सालासर पुलिस थाना क्षेत्र के भोभासर निवासी सिंकदर अली पुत्र निवासी सिकंदर अली पुत्र हाकिम अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नोखा में माडिया गांव के निवासी 62 साल के रतिराम बिश्‍नोई पुत्र धुंकलराम के अनुसार वर्ष 9 जनवरी से 25 मई के बीच उससे दस चक्‍का गाडी व एक अन्‍य गाडी का सौदा किया। कुछ रुपये तो दिये बाकी रुपये नहींदिये है। अब आरोपी ना तो बाकी रुपये दे रहा है ना गाडियां वापस लौटा रहा है।

Join Whatsapp 26