Gold Silver

बीकानेर में कोरोना: पिछले एक महीने में सबसे कम केस

शनिवार को बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई। दिनभर में 254 पॉजिटिव केस आए हैं। दरअसल, शुक्रवार को बीकानेर स्थापना दिवस पर शहरवासी छत पर थे, ऐसे में जांच कम करवाई गई। वहीं, ईद के कारण भी जांच कम हुई।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में सुबह की रिपोर्ट में महज चार सौ टेस्ट की रिपोर्ट में 124 पॉजिटिव केस आये थे। वहीं शाम की रिपोर्ट में यह संख्या बढ़कर 254 हो गई। यह रिपोर्ट 1129 टेस्ट रिपोर्ट की है। पॉजिटिव रेट शनिवार को 22.49 प्रतिशत रही, जो पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम है। अब रविवार को भी बीकानेर की सभी डिस्पेंसरी व सेम्पल कलेक्शन सेंटर पर कम टेस्ट होंगे। जांच कम करने से ही बीकानेर में पॉजिटिव की रेट कम हो गई है। कम जांच होने से न सिर्फ इस संक्रमण के आगे तक चलने की आशंका है, वहीं कई लोगों की तबियत खराब होने पर ही उन्हें इलाज मिल पायेगा। टेस्ट होने से वो प्राथमिक स्तर पर ही अपनी जांच करवा लेता है।

वैसे बीकानेर के जिन क्षेत्रों में कोरोना प्रभावी है, उनमें गंगाशहर अब भी सबसे आगे हैं। यहां स्थित सैटेलाइट अस्पताल में नियमित रूप से सौ के आसपास रोगी आ रहे हैं। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट में डेढ़ सै से अधिक रोगी आ रहे हैं लेकिन यहां लंबे-चौड़े क्षेत्र से सैंपल आ रहे हैं। जबकि गंगाशहर में अधिकांश टेस्ट गंगाशहर के ही होते हैं।

Join Whatsapp 26