सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने चिकित्सा विभाग की कटवाई नाक, डोटासरा ने कार्रवाई की कही बात

सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने चिकित्सा विभाग की कटवाई नाक, डोटासरा ने कार्रवाई की कही बात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की समीक्षा बैठक में पहुंचे बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने चिकित्सा विभाग फजिहत करवा दी। जिससे नाराज डोटासरा ने उन पर कार्यवाही की बात कह डाली। बताया जा रहा है कि गुरुवार को समीक्षा बैठक लेने पहुंचे पीसीसी चीफ ने जब कोरोना को लेकर जिले की स्थिति और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी चाही तो बिना अपडेट मीटिंग में पहुंचे डॉ. कश्यप जवाब देने में असमर्थ दिखे। इससे गोविन्द डोटासरा नाराज हो गए और उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहता को भी इस बारे में खरी-खरी कही। यहां मौजूद अधिकारियों के सामने आखिरकार कोविड के नोडल अधिकारी बी.एल.मीणा ने जिले में कोरोना की स्थिति और जिला प्रशासन विभाग की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं की क्रमवार जानकारी दी। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |