कोरोना संक्रमित ने डिग्गी में कूदकर जान दी

कोरोना संक्रमित ने डिग्गी में कूदकर जान दी

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर के गांव 36 एच नग्गी में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करते परिजन और पुलिसकर्मी। ग्राम पंचायत 36 एच नग्गी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने बुधवार रात डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों को नजर नहीं आने पर उन्होंने इधर-उधर ढंूढा। नहीं मिलने पर गांव में उसकी तलाश शुरू की गई। गांव की डिग्गियों को खंगाला गया। गांव के एक खेत में बनी डिग्गी में उसका शव नजर आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का पैंतीस वर्षीय भीमसैन पिछले कुछ दिन से बीमार था। पांच मई को उसमें कोरोना के लक्षण नजर आने पर उसने सैंपल दिया। इसकी रिपोर्ट नौ मई को मिली, इसमें वह पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह डिप्रेशन में था। उसे हर वक्त यहीं चिंता सताती रहती थी कि कहीं उसका परिवार कोरोना संक्रमित न हो जाए। इसी चिंता में बुधवार देर रात उसने डिग्गी में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर सुबह सूचना पर तहसीलदार अजीत गोदारा और थानाधिकारी आलोक सिंह, डॉ. चरणजीत सिंह रोला, डॉ. महेश गुप्ता, एसआई संदीप जाखड़ मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में डिग्गी से शव निकलवा कर कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |