
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना से मौत का ताण्डव, एक दिन में 7 मौत, सहमे लोग






श्रीडूंगरगढ़ । कोरोना काल में अब क्षेत्र में किसी गली में एम्बुलेंस आती नजर आए तो आस पास वालों के दिल बैठने लगे है कि किसके घर रूकेगी। आज क्षेत्र में दुःखद दिन रहा और सात अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुआ। देवर मुकेश कलानी, उनकी भाभी रमा कलानी, आरएलपी के उभरते नेता जेठाराम जाखड़ जीवन की जंग को हार गए। इनके अलावा गांव रिड़ी के 30 वर्षीय युवक कुम्भनाथ बलिहारा के निधन से पूरे गांव में मातम छा गया। गांव बाना निवासी बाबूलाल सोनी को सांस की तकलीफ होने पर बीकानेर के निजी अस्पताल में भर्ती थे और इन दोनों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कस्बे के आड़सर बास के गोपीलाल मीणा जो कि डाक सेवा में कार्यरत थे का निधन भी सांस की तकलीफ के चलते हो गया। आपनो गांव सेवा समिति के मदन सोनी ने बताया कि उनका शव कोरोना प्रोटोकॉल का साथ उनके पैतृक गांव ले जाया गया है। इनका अतिरिक्त कालू बास निवासी मोहनलाल सोनी का निधन भी कोरोना से होने की जानकारी मिली है और उनका अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकॉल से किया गया। बता देवें की लगातार क्षेत्र में कोरोना जांचे करवाए जाने की मांग उठ रही है जो 2 दिन से 6 दिन करने की मांग के साथ अब घर घर जांच किए जाने की आवाज भी उठने लगी है। क्षेत्र में प्रशासनिक बेपरवाही से भी जनता आहत है।


