
सार्वजनिक स्थान पर लगा रहे थे ये दांव,चढ़े पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा द्वारा जुआ सट्टा के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत शहर के कोतवाली थाना इलाके में सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे आठ जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नवनीत सिंह की टीम ने दाउजी रोड स्थित मोदी डेयरी के पास गोटियों पर दावं लगा रहे वाहिद,मोहम्मद,फिरोज,ओम,युसुफ खां,विक्रम अली,नत्थू छींपा तथा हुसैन को पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 25740 रूपये भी बरामद किये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


