Gold Silver

आज फिर बढ़ी पॉजिटिवों की संख्या,इन इलाकों में बढ़ रहा संक्रमण

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या में सोमवार को आई कमी के बाद मंगलवार को एक बार फिर आंकड़ा 695 के पार पहुंच गया। सोमवार को 2581 सैम्पल में से कुल 695 पॉजिटिव आए हैं। कुल रीकवर1154 हुए है। नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब एक्टिव केस 8230 है। जबकि इंडिटटयूशल आइसोलेट 20 जने है। होम क्वारेन्टाइन 7284 जने है। इस समय 9 कन्टेन्टमेंट जोन बनाएं गये है और 352 माइक्रो कन्टेटमेंट जोन है। बीकानेर में कोविड टेस्ट सर्वाधिक पीबीएम अस्प्ताल व दोनों सैटेलाइट अस्पताल में ही हो रहे हैं। ऐसे में इन्हीं क्षेत्रों से सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है। मंगलवार को जिन क्षेत्रों में अधिक केस आए हैं, उनमें गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, बंगला नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, कांता खतुरिया कॉलोनी के अधिक है। कोविड ओपीडी में व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में फिर सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।

Join Whatsapp 26