युवाओं की अनुकरणीय पहल,टीकाकरण फंड पेश कर रहे मिशाल

युवाओं की अनुकरणीय पहल,टीकाकरण फंड पेश कर रहे मिशाल

अनुराग पुरोहित सशुल्क कोविड का टीका लगवाएंगे साथ में दो जनों की राशि भी देंगे
खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश में आएं कोरोना संकट से निपटने के लिये हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। वहीं युवाओं ने भी अब इस महामारी से निपटने के लिये सरकारों की ओर से चलाएं जा है अभियानों में आहुति देने की पहल कर दी है। 18 प्लस के लिये चल रहे टीकाकरण में सीएम अशोक गहलोत की अपील का युवाओं पर खासा असर देखने को मिल रहा है। बीकानेर ही नहीं बल्कि प्रदेश के युवा इस संकट में सरकार के लिये मददगार बन रहे है। बीकानेर के युवा पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ुजर ने अपने तीन माह का वेतन सीएम फंड में सौंपा है। बडगुजर ने जिला कलक्टर नमित मेहता को तीन माह के वेतन का चैक भेंट किया।
नागौर के युवा ने पेश की मिशाल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के टीकाकरण हेतु फण्ड के आग्रह पर नागौर के युवा व्यवसायी अनुराग पुरोहित ने खुद सहित 2 अन्य युवाओं के टीकाकरण का खर्च उठाने का निर्णय किया। महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आग्रह की बात घर पर चली तो अनुराग पुरोहित ने कहा कि हमें केवल अपना ही नहीं 2 अन्य का भी खर्च उठाना चाहिए और उसके बाद मुख्यमंत्री कोरोना टीकाकरण फण्ड में 6 डोज़ के हिसाब से 2100 रुपये जमा करवा दिए।पुरोहित का मानना है कि बड़ी रकम शायद किसी के लिए भारी हो सकती है लेकिन हर सक्षम व्यक्ति यदि स्वयं के अलावा एक या दो जनों का टीके का खर्च उठाये तो कोरोना संकट में ब और भी कई तरह के खर्चे सरकार पर है और आर्थिक संकट से जूझ रही सरकार के लिए ये छोटे छोटे अंशदान भी काफी मददगार हो सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |