ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला भुवनेश को पुलिस ने किया राउण्डअप - Khulasa Online ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला भुवनेश को पुलिस ने किया राउण्डअप - Khulasa Online

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला भुवनेश को पुलिस ने किया राउण्डअप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना जैसी महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले का फरारी मुख्य आरोपी भुवनेश शर्मा को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। वहीं गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन पर दो दिन का रिमांड लिया गया है। जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार चारों को 12 मई को पुन: कोर्ट में पेश करना है। इसके अतिरिक्त बीती रात दबोचे गए सादुल गंज निवासी 48 वर्षीय सुनील कुमार के यहां सात खाली सिलेंडर भी जब्त किए बताते हैं। पुलिस के अनुसार भुवनेश फरार था, अब उसे राउंड अप किया जा चुका है। गौरतलब रहे कि रविवार शाम को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से निर्देश मिलने के बाद इसके घर पर छापा मारा गया है। यहां 39 सिलेंडर मिले हैं, जिसमें बारह भरे हुए हैं, जबकि शेष 27 खाली है। छोटे और बड़े दोनों तरह के सिलेंडर पुलिस ने जब्त किए हैंबीएल मेमोरियल ट्रस्ट की आड़ में यह काला धंधा नागणेची स्कीम के मकान नंबर 24 से ऑपरेट हो रहा था। रेड के समय इस मकान से 37 सिलेंडर व चार सदस्य मिले। जिनमें ट्रस्ट का मुनीम सादुलगंज निवासी सुनील कुमार, सीएमएचओ ऑफिस का संविदाकर्मी भीखमचंद, तिलकनगर डिस्पेंसरी का प्रभुदयाल पुत्र कृष्ण कुमार व एंबुलेंस चालक बलवीर सिंह पुत्र ओनाड़सिंह शामिल था। जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
इस टीम ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के आदेश पर सीओ सदर पवन भदौरिया, पुलिस उप अधीक्षक धरम पुनिया, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज, एएसआई रामकरण सिंह, ओम प्रकाश सिगड़, हेड कांस्टेबल कानदान सांधु, दीपक यादव, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, वासुदेव, लखविन्द्र, योगेंद्र, पुनमचंद, दिलीप, कृष्ण कुमार, बुधराम व सवाई सिंह की मुख्य भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26