
खड़े ट्रेलर से टकराया ट्रक, दो घायल





खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजमार्ग संख्या 62 पर बीकानेर की तरफ सडक़ किनारे खड़े एक ट्रेलर से ट्रक जा टकराया। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। जिनका पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन से पांच किमी दूर लूनकरनसर की तरफ सडक़ किनारे बजरी से भरा ट्रेलर खड़ा था । तब बीकानेर की तरफ से प्याज से भरा एक ट्रक ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों की सुध ली। दोनों घायल व्यक्तियों को महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस सम्बंध में महाजन थाने में किसी भी पक्ष से मामला दर्ज नही हुआ है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |