राजस्थान में आज से दो दिन वीकेंड कर्फ्यू, सोमवार से रहेगा लॉकडाउन - Khulasa Online राजस्थान में आज से दो दिन वीकेंड कर्फ्यू, सोमवार से रहेगा लॉकडाउन - Khulasa Online

राजस्थान में आज से दो दिन वीकेंड कर्फ्यू, सोमवार से रहेगा लॉकडाउन

जयपुर। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए प्रदेश में आज से 2 दिन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। आज से सोमवार देर रात तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रखा गया है। इसके बाद सोमवार सुबह 5 बजे से प्रदेश में लॉकडाउन लागू हो जाएगा। प्रदेश में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा।इधर आज प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी पुलिस कड़ी सख्ती बरत रही है। आज सुबह से ही जगह-जगह पुलिस के कड़े बंदोबस्त देखने को मिल रहे हैं। वीकेंड कर्फ्यू के चलते बाजारों में आज किराने की दुकानों सहित सभी प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं। वीकेंड कर्फ्यू पर और ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश हाल ही में गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों को दिए थे।
उसके बाद पुलिस ने तगड़े बंदोबस्त के साथ प्रदेश भर में सख्ती बरतना शनुरू कर दिया है। पुलिस के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों को भी इस में तैनात किया गया है। दरअसल पिछले दो वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गाइड लाइन की सख्ती से पालना नहीं होने की शिकायतें लगातार गृह विभाग तक पहुंच रही थी। जिसके बाद गृह विभाग ने पुलिस प्रशासन को और ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे।
लॉकडाउन की पालना कराएंगे कलेक्टर्स वहीं दूसरी और सोमवार से प्रदेश में लागू हो रहे लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर्स को दी है। कलेक्टर्स अपने अधीन एसडीएम और एडीएम को कोरोना गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पालना कराने में तैनात करेंगे।>बताया जाता है कि कलेक्टर्स लॉकडाउन पालना की प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए अब तक लॉकडाउन लागू करने से बचती आ रही गहलोत सरकार ने भी अंतिम विकल्प के तौर लॉकडाउन पर ही विचार करते हुए इसे 10 मई से देशभर में लागू करने की घोषणा की है। लॉक डाउन की नई गाइडलाइन में जन अनुशासन पखवाड़ा और रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की तुलना में लॉक डाउन की गाइडलाइन में ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26