
टैंट व्यवसायियों ने की पहल,10 मई के बाद नहीं करेंगे काम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने टेंट व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर नमित मेहता को बताया कि टैंट व्यवसायी कोरोना महामारी के दूसरे चरण में बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए 10 मई से टेंट सम्बंधित कोई कार्य हाथ में नहीं लेंगे और राज्य सरकार की एडवाजरी की पूर्ण पालना के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। साथ ही समिति से जुड़े टेंट व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 10 मई से कोई भी टेंट व्यवसाई शादी-विवाह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में टैंट का कार्य नहीं करेंगे । सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है । इस हेतु यह भी निवेदन किया गया कि पूर्व में हुई शादियों में जो टेंट के सामान लगाए हुए थे उनको हटाने के लिए हमें 2 दिन का समय दिया जाएं एवं पुलिस प्रशासन को यह निर्देश दिए जाए की आगामी 2 दिनों तक टेंट व्यवसाई अपना टेंट का सामान वापस अपने कार्य क्षेत्र तक बिना किसी असुविधा के ले जा सके । इस अवसर पर इसके अंदर जिला सचिव राजेंद्र काला, भीमसेन शर्मा, बुलाकी चौधरी, मनोज तिवारी, सुरेश वेद, किशन लाल प्रजापत, श्यामसुंदर मारू, प्रेम रतन गहलोत, राजेंद्र सांखला, नंदू सिंह शेखावत, पूनम प्रजापत, विजेंद्र भाटी, चंद्र प्रकाश भाटी, मनोज सांखला, मनीष दमानी, राधेश्याम गहलोत, राधा किशन कालोड, तोताराम, भागीरथ गहलोत, राजू गहलोत, जगदीश कच्छावा, धरम वीर नाहटा, आदि शामिल हुए।


