पग पग पांव पसार रहा कोरोना,इन इलाकों में फैला संक्रमण

पग पग पांव पसार रहा कोरोना,इन इलाकों में फैला संक्रमण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना रोगियों की संख्या का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। बुधवार सुबह बीकानेर में एक साथ 735 पॉजिटिव केस आए हैं। पहली लिस्ट के आंकड़ों देखते हुए यह चिंता होना लाजमी है कि आज भी एक हजार के करीब यह संख्या बढ़ सकती है। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद हालात अनियंत्रित होते नजर आ रहे हैं। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से हैं। एक बार फिर कोविड ओपीडी, गंगाशहर व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं।बुधवार को जहां से पॉजिटिव बड़ी मात्रा में है उनमें मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, केजी काम्प्लेक्स रानी बाजार, मरुधर नगर, पवनपुरी, चौपड़ा बाड़ी, जवाहर नगर, नत्थूसर गेट, गडियाला, बिग्गा बास, आडसर बास डूंगरगढ़, मोमासर बास, देशनोक, कोलायत के हाडला, लमाणा भाटियान सहित अनेक क्षेत्रों में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। गंगाशहर के लगभग सभी मोहल्लों में कोरोना के एक्टिव केस हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |