Gold Silver

एक्शन में एसपी,थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जनअनुशासन पखवाड़े में आमजन व दुकानदारों से अभद्रता करने वालों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा एक्शन मोड में है। एसपी ने नोखा में सोमवार को हुए घटनाक्रम को लेकर थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह ईश्वरानंद को नोखा का थानाधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा सुमन को लूणकरणसर का प्रभार सौंपा गया है।गौरतलब रहे कि सोमवार को नोखा में नोखा थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह द्वारा दो दुकानदारों के साथ मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत में आई जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता का जांचा और पूरी पड़ताल के बाद थानाधिकारी को लाईन हाजिर किया। थानाधिकारी की इस घटना से व्यापारियों में खासा रोष है।

Join Whatsapp 26