बीकानेर के इस विधायक ने कोरोना को देखते हुए चिकित्सकीय उपकरण किये भेंट

बीकानेर के इस विधायक ने कोरोना को देखते हुए चिकित्सकीय उपकरण किये भेंट

खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राजीव ग़ांधी सेवा केंद्र में नोखा तहसील परिक्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा हेतु चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की । विधायक बिश्नोई ने नोखा बागड़ी अस्पताल में कम से कम 6 बेड ऑक्सीजन की गंभीर जरूरत वाले रोगियों के लिए सभी सुविधाओं सहित रखने व राउंड द क्लॉक डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा । साथ ही नोखा के स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों से नोखा मे कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहने को कहा और इस बारे में जिला प्रशासन, पीबीएम प्रशासन से बात करने को कहा । ऑक्सीजन उपलब्धता  पर चर्चा के दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि नोखा की तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है व विधायक ने प्राइवेट हॉस्पिटलस में भी ऑक्सीजन जरूरतों का आंकलन कर पूर्ति हेतु बीसीएमएचओ के वेरिफिकेशन के बाद आपूर्ति हेतु निर्देशित किया एवं दो निजी संस्थाओ महावीर इंटरनेशनल व माहेश्वरी समाज के खाली सिलेंडरों को भरने हेतु  भी कल जिला कलेक्टर महोदय से बात की तो उन्हें भी बीसीएमएचओ द्वारा सत्यापन कि घरो में आइसोलेट  व पोस्ट कोविड पेसेंट कितने है जिनको ऑक्सीजन की जरूरत है उस हिसाब से उपरोक्त संस्थानों के सिलेंडर भरे जाएंगे ।
विधायक बिश्नोई ने नोखा में चल रहे वैक्सीनेशन केम्प के बारे में जानकारी ली और इसे अधिक गति प्रदान करने के निर्देश दिए ।
नोखा में अब तक 65000 लोगो को वेक्सीन लग चुकी है । जैसे जैसे वेक्सीन आ रही है उस हिसाब से कैम्प लगाकर वेक्सीन लगाई जा रही है ।
विधायक बिश्नोई ने 15 मई से 18 से ऊपर आयु के सभी व्यक्तियों के लिए शुरू हो रहे  वैक्सीनेशन केम्प की तैयारियों के बारे में  भी जानकारी ली एवं सुझाव दिए ।
विधायक बिश्नोई ने चिकित्सा अधिकारियों  को सीएचसी पर आकर कोविड सेम्पल  देने वालो के लिए समय बढ़ाने और जो भी सेंपल देने आए उन सब का सेम्पल लेने के लिए कहा एवं जिला प्रशासन से सेम्पल की रिपोर्ट अगले ही दिन देने की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने चिकित्सा अधिकारियों से नोखा क्षेत्र की तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा, पांचू, जसरासर में वर्तमान समय मे आवश्यक उपकरण एवं सामग्री की जानकारी मांगी और उसे विधायक कोष से देने की बात कही । जिस पर तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों ने जो जो डिमांड की उसे विधायक कोष से जारी करने की घोषणा की ।
विधायक बिश्नोई ने विधायक कोष से
Multipera Monitor 5 Pera 12 inch. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में 1, पांचू में 1, जसरासर में 1,
Oxygen Cylinder B type  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद नोखा में 4, जसरासर में 4, पांचू में 3,
Oxygen Concentrator  Machine सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में 4, जसरासर में 2, पांचू में 2, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कक्कू में 1,
Pulse Oximeter सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में 10, पांचू में 5, जसरासर में 5,
थर्मनल गन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में 2, पांचू में 2, जसरासर में 2,   एवं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू में एक भी एम्बुलेंस नही है तो विधायक कोष से देने की घोषणा की । साथ ही सीएचसी प्रभारी नोखा ने बताया कि नोखा बड़ी सीएचसी है वहां मात्र एक ही एम्बुलेंस है तो वहां भी विधायक ने सामाजिक संस्थाओं से बात करके वर्तमान समय के लिए एक एम्बुलेंस की और व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में आवश्यक चिकित्सा  उपकरण एवं सामग्री की कोई कमी नही आने दी जाएगी । ब्लॉक सीएमएचओ एवं सीएचसी प्रभारी जो भी मांग रखेंगे उन्हें विधायक कोष से एवं सरकार से तुरन्त पूरा किया जाएगा । साथ ही विधायक ने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले, मास्क लगाये, नियमो का पालन करके इस महामारी से अपने आप को, अपने परिवार को व परिवेश को बचाये ।
बस आवश्यकता है कि पिछले साल की तरह हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मी, सामान्य प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मी, व अग्रीम मोर्चे पर लड़ने वाले सभी वॉरियर्स स्वस्थ रहे और  युद्ध स्तर पर इस महामारी से निपटने में अपना पूरा दम लगा दे ।
विधायक बिश्नोई ने चरकड़ा चेक पोस्ट की जानकारी ली और बाहर से आ रहे सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग करने को कहा । इस दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, RAS अधिकारी  रणजीत बिंजारणीया, BCMHO डॉ श्याम बजाज,  थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, डॉ सुनील बोथरा, डॉ नरेंद्र बिश्नोई,  डॉ अरविंद राजपुरोहित, डॉ विकास, डॉ अभिजीत गिल, पीएचएन शहस्त्रकरण उपाध्याय, बीपीएम दिनेश रंगा, कानूनगो रामेश्वलाल पुनिया  सहित उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |