अब ये होंगे कोलायत के वृत्ताधिकारी

अब ये होंगे कोलायत के वृत्ताधिकारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर ने एक आदेश निकाल कर करीब 14 आरपीएस के तबादले किये है। आज जारी स्थानान्तरण सूची में महावीर प्रसाद शर्मा को वृत्ताधिकारी कोलायत लगाया गया है। शर्मा इससे पहले बाड़मेर के वृत्ताधिकारी रहे। इसके अलावा सुभाषचन्द्र को निम्बाहेड़ा,हवासिंह को महुआ,भूपेन्द्र सिंह शेखावत को बिलाड़ा,अमित सिंह को अलवर ग्रामीण,रविराज सिंह को मकराना,राजेश कुमार शर्मा को लक्ष्मणगढ़ अलवर का वृत्ताधिकारी,अनिल पुरोहित को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर,महेश चन्द्र मीणा को उप पुलिस अधीक्षक आबकारी विभाग,सुरेन्द्र सिंह को थानागाजी,आनंद सिंह राजपुरोहित को बाडमेर तथा मदन लाल रायल को बहरोड का वृत्ताधिकारी लगाया गया है। इसके साथ देशराज गुर्जर को सहायक कमाण्डेट 5 वीं बटालियन आरएसी जयपुर,बलराम मीणा को उप अधीक्षक मानव तस्करी विरोध सैल सीआइडी सीबी जयपुर में स्थानान्तरित किया गया हे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |