इस हफ्ते रहेगा मौसम शुष्क,फिर चलेगा अंधड़-बारिश का दौर - Khulasa Online इस हफ्ते रहेगा मौसम शुष्क,फिर चलेगा अंधड़-बारिश का दौर - Khulasa Online

इस हफ्ते रहेगा मौसम शुष्क,फिर चलेगा अंधड़-बारिश का दौर

जयपुर। प्रदेश जहां कोरोना की मार झेल रहा है । वही अब बढ़ते तापमान ने भी लोगों को हलकान करना शुरू दिया है। बीते 2 -4 दिन पहले हालांकि प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के साथ हुई बारिश ने तापमान में गिरावट के साथ जनता को राहत दी थी । वही अब मौसम विभाग की माने हो आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। लिहाजा तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में आगामी 5 दिनों तक मौसम मुख्यत:शुष्क रहेगा। आगामी 72 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पांच दिन बाद फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी पांच तक जहां मौसम शुष्क रहने थोड़ी गर्मी बढऩे की संभावना है। वहीं 30 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई के प्रथम सप्ताह में आंधी और बारिश की गतिविधियों में एक बार पुन: होगी बढ़ोतरी। ऐसे में तापमान की मार झेलने के बाद लोगों को राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि अप्रैल महीना आने के साथ ही प्रदेश में अभी 40 डिग्री सेल्यियस के आसपास बना हुआ है।
यहां – इन क्षेत्रों में अधिक संभावना
विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आगामी पांच दिनों बाद पश्चिमी विक्षोम के सक्रिय होने की संभावना जोधपुर संभाग से हैं। विभाग के निदेशक आरसी शर्मा का कहना है कि जोधपुर संभाग के जिले जैसे जैसलमेर-जोधपुर आदि से अंधड़ चल सकता है। इसी के साथ ही जोधपुर संभाग के अलावा बीकानेर संभाग और जयपुर ,अजमेर में भी बारिश हो सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26