
बीकानेर : महिला से बलात्कार का प्रयास, मुकदमा दर्ज






– खाजूवाला थाना पुलिस का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक गुरवनसिंह कर रहे है।
महिला का आरोप है कि देवीलाल पुत्र शिवकुमार बिश्नोई ने मेरे खेत में अनाधिकृत रूप से घुसकर मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की। शोर-शराबा करने पर आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


