[t4b-ticker]

खबर का असर:लापता युवक को पाकर छलके मां-बाप के आंखों में आंसू

खुलासा न्यूज,बीकानेर। खुलासा में छबी खबर के बाद एक ओर परिवार को उसका लाल मिल गया है। बीकानेर के गंगाशहर निवासी 27 वर्षीय प्रवीण पारख आखिरकार उनके परिजनों को मिल गया। प्रवीण रविवार सुबह बीकानेर पहुंचा। जिसे देख मां-बाप के आंसू छलक उठे। प्रवीण के पिता लालचंद ने खुलासा का आभार जताते हुए कहा कि इतनों दिनों तक बेटे की खोज खबर नहीं मिलने के बाद शनिवार को खुलासा में छपी खबर के बाद सुबह बेटा बीकानेर लौट आया।

Join Whatsapp