अब शहर के सीएमएचओ भी कोरोना की चपेट में आए

अब शहर के सीएमएचओ भी कोरोना की चपेट में आए

उदयपुर । सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खऱाडी कोरोना पॉज़िटिव आए हैं। सीएमएचओ ने  को बताया कि हल्की खांसी और गले में खरास है। इसे देखते हुए उन्होंने जांच कऱवाई थी। अभी वह होम आइसोलेशन में हैं। ऑक्‍सीजन लेवल सामान्य चल रहा है। शनिवार तक वो नियमित प्रशासनिक बैठकों में शामिल हुए हैंं इसे देखते हुए अन्य अधिकारियों को भी जांच करवाना होगा। गौरतलब हैै क‍ि खराडी को एंटी कोरोना की दोनों डोज़ भी लग चुके हैं।
अन्य अधिकारी आ सकते हैं संक्रमित अब तक संक्रमण से बचते रहे डाक्टर खऱाडी के संक्रमित होने के बाद अन्य डाक्टर भी अपनी जांच करवाएंगे। इससे पहले ज़िला कलेक्टर चेतन देवड़ा संक्रमित हो चुके हैं। फि़लहाल डिप्टी सीएमएचओ डाक्टर राघवेंद्र राय भी उनके परिवार के किसी के पॉजिटिव आने के कारण होम क्वारंटीन है। उनका काम देख रहे कार्यवाहक अतिरिक्त सीएमएचओ डॉक्टर अंकित जैन ने बताया कि अभी डाक्टर खऱाडी का स्वास्थ्य ठीक है। टीम उन पर नजऱ रखे हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |