Gold Silver

बीकानेर एसपी ने विधायक महिया को क्यों किया फोन, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश की जांच एसओजी से करवाने और सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया या नहीं अभी तक लिखित में आदेश नहीं आया है। लिखित आदेश न मिलने से डूडी समर्थक संतुष्ट नहीं हुए और कल यानी सोमवार को महापड़ाव लगाएंगे।
डूडी की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किए जाने को लेकर बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया को फोन किया। एसपी ने डूडी की सुरक्षा बढ़ाने की बात की तो महिया संतुष्ट नहीं हुए और लिखित आदेश होने की मांग कर ली। ऐसे में एसपी ने लिखित आदेश देने में असमर्थता जताई।  इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया व लोकसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बिशनाम सियाग ने कल महापड़ाव लगाने की घोषणा की।

 

दरअसल हाल ही में हरियाणा की सिरसा पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग के बदमाशों ने रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा किया था। सिरसा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक बीकानेर का रहने वाला है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी योजना रामेश्वर डूडी की गोली मारने की थी। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। गैंग के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।

आनंदपाल की फरारी के समय भी बढ़ाई थी डूडी की सुरक्षा
बीकानेर के पूर्व सांसद और नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी की सुरक्षा बढ़ाने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान जब कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए था, आनंदपाल से जान का खतरा होने की सूचना के बाद उस समय भी राज्य सरकार ने तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई थी।

Join Whatsapp 26