
बीकानेर : इतनी रात को दोनों कहां जा रहे हो ?, लड़की को गाड़ी में डाला !






– दंतौर थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दंतौर थाना क्षेत्र में रात्रि को चार पांच व्यक्तियों ने हॉस्पीटल जा रहे भाई-बहन को रोककर गाली-गलौच की और बहन को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया। इस संबंध में भाई ने चार नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाने के हैडकांस्टेबल विजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीबन 9 बजे भाई-बहन जो हॉस्पीटल जा रहे थे। भुरासर फांटा बल्लर रोही में बोलेरों में सवार अरविन्द कुमार बिश्नोई, बजरंग, सदाम खां, सुभाष व दो अन्य मिले और भाई-बहन को रास्ता रोका और अश्लील गालियां निकाली। परिवादी का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने बहिन को गाड़ी में डालने का प्रयास भी किया।
साथ ही यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने पूछा कि इतनी रात को दोनों कहां जा रहे हो? तब हॉस्पीटल जाने का कहा तो उक्त आरोपियों ने अश्लील गालियां भ्ी निकाली। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि ईश्वर राम को सौंपी गई है।


