
बीकानेर : अचानक हो गई युवक की मौत, पढ़ें पूरी ख़बर



- दंतौर थाना क्षेत्र की घटना खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खेत में स्प्रे करते समय अचानक युवक की मौत हो गई। यह घटना दंतौर थाना क्षेत्र स्थित 14 केएलडी की है। इस संबंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। थाने के हैडकांस्टेबल विजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में आज सुबह शब्बीर खां पुत्र अहमद खां अपने खेत में स्प्रे कर रहा था। अचानक स्प्रे चढऩे से शब्बीर बेहोश हो गया। थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

