
बीकानेर के इस गांव में कोरोना की आई बाढ़





बीकानेर। शहरी क्षेत्र के साथ साथ अब कोरोना ने गांवों में अपने पैर पसारा लिये है। आये दिन बीकानेर के आस पास गांवों से 40 से 50 के करीब पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। रविवार को आई पहली रिपोर्ट में ही नोखा से 40 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि नोखा उपखण्ड क्षेत्र के 40 पॉजिटिव आये है। जिनमे गजसुखदेसर, देसलसर, नोखागांव, साईसर, सोमलसर, कुदसू, हंसासर, सीलवा, दावा व नोखा शहरी क्षेत्र से आए हैं डॉ बजाज ने सभी से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।


    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


