अब इस तारीक से भरे जायेगें आरटीई के तहत नि:शुल्क आवेदन - Khulasa Online अब इस तारीक से भरे जायेगें आरटीई के तहत नि:शुल्क आवेदन - Khulasa Online

अब इस तारीक से भरे जायेगें आरटीई के तहत नि:शुल्क आवेदन

बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया भी बाधित हुई है। 16 अप्रैल से शुरू होने वाले निशुल्क प्रवेश के आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान में स्कूल बंद होने से शिक्षा विभाग ने आरटीई टाइम फ्रेम में बदलाव किया है। नए टाइमफ्रेम के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन अब 10 मई से शुरू होंगे। 31 मई तक पेरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 4 जून को राज्य स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें चयनित स्टूडेंट्स को 5 जून से 10 जून के बीच स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी।
11 से 16 जून के बीच आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 26 से 30 जून तक आवेदन पत्रों में अभिभावकों से हुई त्रुटियों को दुरुस्त करने का अवसर दिया गया है। 25 जुलाई तक प्रवेश की पहली स्टेज पूरी हो जाएगी और इसके बाद शेष रही रिक्त सीटों पर 5 अगस्त तक प्रवेश दे दिया जाएगा। पहली बार होगा कि अभिभावक को आवेदन के साथ ही डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। अब तक डॉक्यूमेंट स्कूल संचालक को ही दिए जाते थे। अभिभावक को डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद किसी भी तरह की त्रुटि सुधारने का अवसर दिया गया है।
आवेदन के लिए पात्रता
फ्री एडमिशन पहली क्लास में
प्रवेश के लिए आयु 5 से 7 वर्ष निर्धारित
आयु की गणना 31 मार्च 2021 से
अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए
आरटीई टाइम फ्रेम में बदलाव किया गया है। निशुल्क प्रवेश के लिए अब आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी। प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल तक अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकेंगे।
30 अप्रैल तक प्राइवेट स्कूल कर सकेंगे प्रोफाइल अपडेट : टाइम फ्रेम में हुए बदलाव से अब प्राइवेट स्कूल अपनी प्रोफाइल संबंधित वेबसाइट पर 30 अप्रैल तक अपडेट कर सकेंगे। 9 मई तक शिक्षा अधिकारी संबंधित निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रोफाइल अपडेट करने का यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद स्कूलों को समय नहीं दिया जाएगा।
पीटीईटी: वंचित अभ्यर्थी अब 20 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर 7 राजकीय डूंगर कॉलेज ने पीटीईटी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। वंचित अभ्यर्थी पीटीईटी के आवेदन अब 20 अप्रैल तक कर सकेंगे। समन्वयक डॉ.जीपी सिंह ने बताया कि बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम पीटीईटी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन करने का 5 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित थी। 16 मई को प्रस्तावित पीटीईटी परीक्षा के लिए अब तक 5 लाख 42 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26