
बीकानेर: नीतू महाराज, अफसा महाराज, आबी महाराज ने महिला का किया अपहरण, सैटेलाइट हॉस्पीटल की घटना






– नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित सैटेलाइट हॉस्पीटल के पास रात्रि को एक महिला को जबरन टैक्सी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने नीतू महाराज, अफसा महाराज, आबी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
महिला ने आरोप लगाया कि नीतू महाराज, अफसा महाराज, आबी महाराज ने जबरन टैक्सी में डालकर ले गए। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने मारपीट भी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


