बिहारीलाल बिश्नोई ने जीत लिया सभी का दिल, जमकर हो रही है वाहवाही - Khulasa Online बिहारीलाल बिश्नोई ने जीत लिया सभी का दिल, जमकर हो रही है वाहवाही - Khulasa Online

बिहारीलाल बिश्नोई ने जीत लिया सभी का दिल, जमकर हो रही है वाहवाही

– बिहारी बिश्नोई के इस अच्छे काम के लिए सोशल मीडिया में जमकर वाहवाही की जा रही है। बिश्नोई ने नेक कार्य कर सभी का दिल जीत लिया। आज हम ऐसे विधायक के बारे में बताने जा रहे है कि ख़बर पढ़ कर आप भी फैन हो जाएंगे। आज विधायक बिश्नोई ने नवज्योति मूक बधिर मंद बुद्धि विद्यालय संचालन समिति को अपने मूल वेतन का पांचवां हिस्सा इन बच्चों के लिए देने की घोषणा की। इतना ही नहीं बीकासर स्थित नवज्योति मूक बधिर मंद बुद्धि विद्यालय में बच्चों के साथ दो घण्टे बिताये ओर उन्हे दोपहर का भोजन करवाया व फल वितरित किये तथा खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया ।

 नोखा । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2019 तक सेवा सप्ताह के रूप मनाने का निर्णय लिया गया सेवा सप्ताह के पहले दिन नोखा विधायक व जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात बिहारीलाल बिश्नोई ने बीकासर स्थित नवज्योति मूक बधिर मंद बुद्धि विद्यालय में बच्चों के साथ दो घण्टे बिताये ओर उन्हे दोपहर का भोजन करवाया व फल वितरित किये तथा खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया । इस अवसर पर विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के साथ भगवान से भी उनकी शारीरिक रचना में कोई कमी रह गई, किंतु जो लोग इनके जीवन में बेहतरी के लिए काम कर है, वे साधुवाद के पात्र हैं । इन बच्चों ने इस विद्यालय में शिक्षकों से जो कुछ भी सीखा है, वह आज हमनें इनके बीच आकर देखा तो हमारे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा । हम सब का दायित्व है और हम चाहेंगे कि ऐसे बच्चों के लिए काम करने वालों का हौसला बढ़ाते रहना चाहिए, क्योंकि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है ।
विधायक बिश्नोई ने नवज्योति मूक बधिर मंद बुद्धि विद्यालय संचालन समिति को अपने मूल वेतन का पांचवां हिस्सा इन बच्चों के लिए देने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया । आज के कार्यक्रम में सेवा सप्ताह के जिला सह-संयोजक बाबुलाल जैन, मण्डल अध्यक्ष सुरजमल उपाध्याय, आसकरण भट्टड़, जगदीश भार्गव, सुशील सांखला, नरेन्द्र चौहान,नरेन्द्र राजपूरोहित, देवकिशन चाण्डक, दीनदयाल उपाध्याय, शिवगिरी, शिवरतन गोदारा, विद्यालय संचालिका श्रीमती शारदा देवी, सचिव रविशंकर सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26