मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का आरोप

मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का आरोप

गजनेर । भोलासर बुधान निवासी लक्ष्मण सिंह ने गांव के ही सात नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट कर दस हजार रुपए व सोने की अंगूठी छीनकर ले जाने गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शुक्रवार वह अपने खेत जा रहा था। उसके साथ उसके दोस्त रणजीत सिंह, आनंद सिंह, सुरेंद्र सिंह थे। रास्ते में भोलासर चौहानान जीएसएस पावर हाउस पर उसके खेत की बिजली की जानकारी लेने के लिए रुका तो वहां पर भोलासर निवासी गणेश सिंह, शंकर सिंह, करणी सिंह, साबर सिंह, प्रहलाद सिंह, धन्ने सिंह पावर हाउस में नियुक्त ठेेकेदार कर्मचारी को झगड़ा कर भगाकर उसके खेत ट्यूबवैल की बिजली पारी के साथ फीडर में छेडख़ानी कर रहे थे। उसने समझाना चाहा तो आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। गणेश सिंह ने लोहे के सरिये से उसकी आंख पर चोट मारी। आरोपियो ने उसके दस हजार रुपए व सोने की अंगूठी छीन ले गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |