युवती की आत्महत्या के मामले में बीकानेर से युवक को पकड़ा - Khulasa Online युवती की आत्महत्या के मामले में बीकानेर से युवक को पकड़ा - Khulasa Online

युवती की आत्महत्या के मामले में बीकानेर से युवक को पकड़ा

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना इलाके में चहल चौक के समीप पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली छात्रा का मोबाइल उसके गांव के एक नाबालिग सार्वजनिक कर दिया था और गलत मैसेज किए। वह उसे काफी समय से परेशान भी कर रहा था। फोन नंबर सार्वजनिक होने पर अन्य युवकों ने भी इस नंबर पर कॉल्स व मैसेज करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर छात्रा ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को निरुद्ध किया तथा मामले में बीकानेर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि गांव 23 ओ श्रीकरणपुर निवासी महेश कुमार पुत्र सरपंच लादूराम बावरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी बहन बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वह राजकीय अंबेडकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। जो चहल चौक के समीप अपने ममेरे भाई व भाभी के साथ किराए पर कमरे में रह रही थी। उसके फोन पर अश्लील मैसेज व कॉल्स आने के कारण व परेशान चल रही थी। इससे परेशान होकर उसने सोमवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा मोबाइल की कॉल्स डिटेल व मैसेज करने वालों के नंबर पताकिए। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल पर गलत मैसेज व फोन करने वालों की पहचान की। पहचान होने के बाद जानकारी मिली कि छात्रा के गांव का एक नाबालिग उसे परेशान करता था और उसने उसका मोबाइल नंबर कहीं से ले लिया। वह छात्रा को फोन करता था लेकिन छात्रा ने फोन रिसीव नहीं किए।
इसके चलते उसने छात्रा का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए तथा गलत टिप्पणी कर दी। इसके बाद उसके मोबाइल पर अन्य युवकों के फोन कॉल्स व गलत मैसेज आने लगे थे। जिनसे परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार रात को 2 केजेडी खाजूवाला बीकानेर निवासी सतनाम पुत्र मनीराम को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26