
परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव,देखे विडियो






जयपुर। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अब ज्यादा एक्शन मोड पर आ गई है। इसको लेकर जहां सीएम अशोक गहलोत धर्मगुरूओं की बैठक ले रहे है। तो वहीं शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने भी शिक्षक संगठनों व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन चर्चा कर सुझाव मांगे है। यहीं नहीं शिक्षा मंत्री ने शिक्षाधिकारियों से भी रायशुमारी की है और इस दौरान आएं महत्वपूर्ण सुझावों को सीएम के समक्ष रखे है। उपरोक्त केवल शिक्षा मंत्री ने सुझाव दिए है अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेगें।
1-कक्षा 8 की परीक्षाओं को निरस्त करने का।
2-कक्षा 10 और 12 बोर्ड की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का।
3-समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित करने का।
4-शिक्षकों को कोविड से निपटने के लिए डयूटी लगाने का।
5-महिला शिक्षकों को ड्यूटी से कार्यमुक्त करने का।
6-गृह जिले के शिक्षकों को समयानुसार आवश्यकता पडऩे पर सहयोग लेने का।
7-शिक्षकों को प्लान के अनुसार कार्य करने का ।
https://youtu.be/IXhra3zRVMA


