गुम या चोरी हो गया है आधार कार्ड तो ऐसे करा ले फटाफट रीप्रिंट, नहीं पड़ेगी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत - Khulasa Online गुम या चोरी हो गया है आधार कार्ड तो ऐसे करा ले फटाफट रीप्रिंट, नहीं पड़ेगी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत - Khulasa Online

गुम या चोरी हो गया है आधार कार्ड तो ऐसे करा ले फटाफट रीप्रिंट, नहीं पड़ेगी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत

नई दिल्ली | आधार कार्ड इस वक़्त एक ऐसा आईडी प्रोफ है जिसके बिना कोई भी काम संभव नहीं है। आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है और यह सभी के लिए अनिवार्य है, चाहे बच्चा हो या जवान या हो बुजुर्ग सभी को सरकारी और निजी संस्थानों की सेवाओं के लिए आधार बनवाना जरूरी है। क्या हो अगर आपका आधार खो जाएं या चोरी जो जाए। ऐसी स्थति में आप आधार दोबारा रीप्रिंट करा सकते हैं। इसके लिए अब आपको किसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी नहीं होगी। क्योंकि आधार बनानें वाली संस्था UIDAI ने अब इस प्रोसेस को आसान बना दिया है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल डाले आप आधार रीप्रिंट करा सकेंगे:

आधार रीप्रिंट कराने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जान होगा।
वहां आपको ‘My Aadhaar’ तब मिलेगा।
माय आधार पर क्लिक करने के बाद ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करने के बाद आपके बाद आपके पास एक पेज open हो जाएगा।
इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।

 इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भरना होगा, जो एल्फान्यूमेरिक होगा।
यहां पर आपको आपको एक छोटा कॉलम दिखेगा जहां लिखा होगा कि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है। इस पर ध्यान से टिक करें।
अब जो अल्टरनेटिव नंबर आपके डाला होगा उस पर OTP आएगा।
OTP डालने के बाद आपका आधार रीप्रिंट हो जाएगा।

50 रुपये देकर घर डिलीवर हो जाएगा आधार कार्ड
आप चाहे तो इस नए डुप्लीकेट आधार को पोस्ट के जरिए अपने घर भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26