
बीकानेर : रात को एक बजे घर पहुंच गया प्रेमी, पुलिस ने धर दबोचा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में बालिकाओंव महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जघन्य अपराध पर गंगाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बलात्कार करने की कोशिश करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गंगाशहर थाने में दर्ज मामले में आरोपी राहुल कुमार दर्जी पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहता सराय पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गंगाशहर के एक घर में घुसकर नाबालिग से बलात्कार करने की कोशिश करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी रात 1 बजे घर में घुसा और परिवादी की छोटी बहन से दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान बाकी लोग घर की छत्त पर सो रहे थे।


