Gold Silver

सात जिंदा कारतूस व देश कट्टा सहित चार जनों को पुलिस ने दबोचा

सुजानगढ़। विधानसभा उपचुनाव के बीच पुलिस ने शहर में चार जनों को एक देशी कट्‌टा मय सात जिंदा कारतूस के साथ लाडनूं बस स्टैंड से गुरुवार रात गिरफ्तार किया। चारों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी में बैठे थे। पुलिस ने हथियार व गाड़ी जब्त कर ली। सीआई किशनसिंह ने बताया कि लाडनूं बस स्टैंड के पास कैंपर गाड़ी में बैठे चार युवकों को गिरफ्तार किया। मिंकू उर्फ मुकेश उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र जगदीश प्रसाद स्वामी निवासी सुजानगढ़ के पास से एक देसी कट्टा मय एक कारतूस, शौकत खान पुत्र यूसुफ खान कायमखानी निवासी होलीधोरा सुजानगढ़ से दो कारतूस, महबूब खान पुत्र बल्लू खान निवासी वार्ड 52 सुजानगढ़ से 2 कारतूस और इलियास उर्फ अली पुत्र हीरू खान कायमखानी निवासी भोजलाई बास सुजानगढ़ से 2 कारतूस बरामद किए गए। मिंकू पर हत्या का मुकदमा है।

Join Whatsapp 26