शहर की इस स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, 13 विद्यार्थी पॉजिटिव, सोमवार तक स्कूल बंद - Khulasa Online शहर की इस स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, 13 विद्यार्थी पॉजिटिव, सोमवार तक स्कूल बंद - Khulasa Online

शहर की इस स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, 13 विद्यार्थी पॉजिटिव, सोमवार तक स्कूल बंद

श्रीगंगानगर। ग्रामीण स्कूलों में 20 विद्यार्थी हो चुके संक्रमित, फिर भी वहां बचाव के इंतजाम नहीं सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल 19 जेड (आबादी 17 जेड) की एक टीचर के कोरोना संक्रमित होने के बाद 13 विद्यार्थी भी पॉजिटिव हो गए हैं। गुरुवार रात इन विद्यार्थियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद स्कूल में सोमवार तक के लिए छुट्टी कर दी गई।
जिले में अब तक 20 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ये सभी ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के हैं। फिर भी शिक्षा विभाग कक्षा 6 से 12 वीं तक तक कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करवा रहा है। शुक्रवार को जिले में 28 नए कोरोना मिले हैं। जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या भी 253 तक पहुंच चुकी है। कोरोना पॉजिटिव 13 विद्यार्थी आसपास के 7 गांवों के हैं। इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है।
28 नए रोगी मिले… अध्यापिका और सभी 13 पॉजिटिव बच्चों में कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं, 39 और सैंपल लिए
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूल की कुंज विहार श्रीगंगानगर निवासी तृतीय श्रेणी टीचर को एक अप्रैल को हाथ पैरों में दर्द की वजह से दिक्कत आई। इस पर टीचर ने 2 अप्रैल को छुट्टी के दिन जनसेवा अस्पताल की कोविड लैब से एहतियात के तौर पर कोरोना जांच करवाई।
इसी दिन शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर टीचर 3 अप्रैल को स्कूल नहीं आई। इस पर प्रधानाचार्य पंकज कुमार अग्रवाल ने इसकी सूचना पीएचसी 17 जैड को दी। चार अप्रैल को रविवार के अवकाश के बाद 5 अप्रैल को स्कूल में स्टाफ और विद्यार्थियों सहित 150 लोगों के सैंपल लिए गए।
जांच में कक्षा 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं के 13 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए। इसमें गांव 17 जेड, 19 जेड, 13 जेड, 7 जी और 10 एक का 1-1, 18 जेड के 3 और गांव 6 ए के 5 विद्यार्थी हैं। बाकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इससे पूर्व सरकारी स्कूल नाहरांवाली के 3 और निजी स्कूल पतरोड़ा के 4 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ. सुरेंद्र स्वामी ने एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. बजरंग, आयुष डॉक्टर धर्मपाल के साथ 17 जेड पीएचसी क्षेत्र का दौरा कर सर्वे करवाया।
हैरानी: अध्यापिका कक्षा 8 की, बच्चे 10 से 12वीं के संक्रमित
सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार अग्रवाल के अनुसार कोरोना संक्रमित टीचर कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाती। हैरानीजनक ये है कि पॉजिटिव विद्यार्थी कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक के हैं। प्रधानाचार्य के अनुसार सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग अलग कमरों में बैठाया जाता है। स्कूल में हैंड स्प्रेयर से रोजाना सेनिटाइजेशन किया जाता है। संक्रमित टीचर अन्य स्टाफ के संपर्क में भी रही। लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26