Gold Silver

महिला कांस्टेबल की आंखों में मिर्ची डालकर जेल से फरार हुए 16 कैदी

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले की फलौदी जेल से सोमवार को 16 कैदी फरार होने से हडक़ंप मच गया. तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई. उनके निर्देश के बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सदन नाकेबंदी की गई. यहां से निकलने वाले हर वाहन की बारीकी तलाशी ली जा रही है. उपजिला कलेक्टर यशवंत आहूजा ने बताया कि फलोदी जेल की महिला सुरक्षा प्रहरी की आंखों में मिर्च डालकर यह कैदी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि जब शोर-शराबा हुआ तो जेल कर्मियों ने जाकर देखा तो सब्जी बिखरी हुई थी. महिला प्रहरी तड़पकर चिल्ला रही थी. घटना के संबंध में उन्होंने आगे बताया कि जो कैदी फरार हुए हैं, उसमें सुखदेव, शौकत अली व अशोक 302 यानी हत्या के मामले में विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी थे. प्रदीप 304 यानी हत्या के प्रयास का आरोपी था. इसके अलावा जगदीश, प्रेम अनिल, मोहन राम, श्रवण मुकेश और शिवप्रताप एनडीपीएस मामले यानी कि मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी थे

Join Whatsapp 26