
बीकानेर के बादनूं गांव में चिंगारी से फसल में लगी आग






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बादनूं में सोमवार की शाम को दो खेतों में आग लगने से गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बादनूं के 132 केवी जीएसएस के पीछे के दो खेतों में से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे में लगे इंश्यूलेटर में फाल्ट आने से निकली चिंगारी खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर गिरने से फसल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते किसानों की आंखों के सामने पक कर तैयार फसल आगजनी के भेंट चढ़ गई। इसके कारण जमनालाल स्वामी के खेत में करीब आठ बीघा एवं कालूराम सुथार के खेत में करीब छह बीघा में फसल जल गई। दोनों किसान परिवारों को लाख रुपये का नुक़सान हुआ है। किसानों ने बताया कि शाम चार बजे बिजली की बारी थी और बिजली के आते ही खेत में लगे खंभे के फाल्ट होने से चिंगारी फसल पर गिर जाने आग लग गई।


