बिना मास्क वाले यात्रियों को समझाइस कर चालान काटकर जुर्माना लगाया

बिना मास्क वाले यात्रियों को समझाइस कर चालान काटकर जुर्माना लगाया

बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरे से प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके चलते लूनकरनसर तहसीलदार ने बिना मास्क वाले यात्रियों को समझाइस कर चालान काटकर जुर्माना लगाया। जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर आने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। लापरवाह लोग बिना मास्क बसों में सफर कर रहे है। गुरुवार को लूणकरणसर तहसीलदार शिव कुमार गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालन नहीं करने वालों के खिलाफ राहगीरों को समझाइस कर जुर्माना भी लगाया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों को कोरोना की गंभीरता के बारे में समझाइश करते हुए उन्हें मास्क का उपयोग करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया। वहीं लोक परिवहन बसों में बिना मास्क सफर करने वाले यात्रियों को बस में समझाइस कर बस चालको के चालान काटकर गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी। राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। तहसीलदार गोड़ समीपवर्ती गांव शेरपुरा व रामबाग में कोरोना टीकाकरण शिविर का जायजा भी लिया। इस मौके पर महाजन ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी दान चारण भी साथ रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |