
सीसुब के जवानों व परिवारों के उत्थान में सहायक है संगिनी,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सीमा सुरक्षा बल परिसर में आउटलेट संगिनी की स्थापना बावा अध्यक्षा बीकानेर अंबिका राठौड़ के निर्देशन में बावा नई दिल्ली की अध्यक्षा अनु अस्थाना द्वारा उद्घाटन में विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि संगिनी आउटलेट में बल के जवानों के परिवारों द्वारा बनाएं गये विभिन्न तरह के सामान की बिक्री न्यूनतम लाभांश पर की जा रही है तथा प्राप्त लाभांश को जवानों की कल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल किया जा रहा है। सीसुब के उप महानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सीसुब में देश के हर प्रांत से कार्मिक सेवाएं दे रहे है। उन्हीं के परिवारों द्वारा उनके राज्य विशेषज्ञ में प्रचलित वस्तुओं को बनाकर संगिनी के माध्यम से बिक्री की जा रही है। सीसुब कैम्पस जयपुर रोड बीकानेर स्थित यह आउटलेट आमजन के लिये भी उपलब्ध है। अध्यक्षा अंबिका राठौड़ ने बताया कि 1992 में स्थापित बावा सीसुब के जवानों व उनके परिवारों के कल्याणर्थ व उनके उत्थान के लिये कार्यरत है।
https://youtu.be/elbgN1wc3I4


