Gold Silver

अधिकारियों की नजरें बीकानेर पर, चार महकमों की नींद उड़ी, पढ़े पूरी खबर

– जिला प्रशासन मौन, नियम गौण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नियमों के विपरित बीकानेर श्रीगंगानगर रोड पर क्षमता से अधिक वजन भरकर वाहन गुजरते है। इस बीच 6 थानों से यह ओवरलोड वाहन गुजरते है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इन 6 थानों की पुलिस को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। जागरूक लोगों ने आईजी व डीजीपी सहित मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की थी।
इसके बाद से ही अधिकारियों की नजरें बीकानेर पर है। ऐसे में माना जा रहा है अब ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ 4 महकमों के अधिकारियों की नींद भी उड़ गई। बताया जा रहा है कि इन 4 महकमों के अधिकारियों से हिसाब-किताब लिया जाएगा। सूत्र बताते है कि कमीशन के खेल में 4 महकमों के अधिकारी शामिल होने की जानकारी डीजीपी के पास पहुंच गई है।

Join Whatsapp 26