थप्पड़ के डर से अब गुरूजी के तबादले के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन - Khulasa Online थप्पड़ के डर से अब गुरूजी के तबादले के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन - Khulasa Online

थप्पड़ के डर से अब गुरूजी के तबादले के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में शिक्षकों को लेकर सियासत हमेशा गरमाती आ रही है। पिछली सरकार में शिक्षक के तबादले को लेकर विधायक ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री के थप्पड़ तक जड़ दिया था। ऐसे में इस बार शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। इसे पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल कहते है शिक्षा का नवाचार है, यह पारदर्शिता के लिए बेहद ही अच्छा कदम है।  शिक्षकों के तबादले की अंतिम तिथि आ गई है।

राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी विभाग के कर्मचारी अगर अपना तबादला करवाना चाहते हैं तो उन्हें 30 सितंबर से पहले करवा लेना चाहिए। इसके बाद तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आज एक आदेश ंजारी कर ये प्रतिबंध लगाया है। विशिष्टि शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक संबंधी पूर्व के सभी आदेशों का अतिक्रमण करते हुए यह नया आदेश निकाला गया है। इसके अन्तर्गत अब 30 सिंतबर तक ही तबादलें होंगे। हालांकि जिन्हें तबादला होने का डर है उनके लिए अगर 30 सितंबर निकल जाता है तो अनुमान है एक लंबी अवधि तक वें स्थानांतरण से बच जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26