Gold Silver

कोडमदेसर मेला 11 व 12 को, जय जयकारा सेवा समिति देगी लस्सी सेवा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूनरासर हनुमान जी के बाद कोडमेदसर भैरूजी का मेला परवान पर है। 11 व 12 सितंबर को दो दिन भरे जाने वाले इस मेले में जिलेभर सहित आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है और भैरूजी के दर्शन करते है। इन पदयात्रियों की सेवा के लिए जय जयकारा सेवा समिति पूगल रोड बीकानेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी प्याऊ से डेढ़ किलोमीटर दूर ठण्डी केसर लस्सी की सेवा दी जाएगी। सेवा में रामसा माली, रघुनंदन उपाध्याय, आर.के. मंगलाव, जे.डी. एवं समस्त कार्यकर्ता अपनी भागीदारी निभाएंगे।

Join Whatsapp 26