
राजस्थान में 6 गुना हुई कोरोना की रफ्तार,मिले 602 नए पॉजिटिव,5 की मौत






जयपुर। राजस्थान में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। अकेले मार्च में ही नए केस मिलने की रफ्तार 6 गुना हो गई है। 2 मार्च को पूरे राज्य में 102 मामले आए थे, जबकि 22 मार्च यानी आज 602 नए केस मिले हैं। जयपुर में नए केस मिलने का इस साल का नया रिकॉर्ड बना है। जयपुर के अलावा उदयपुर, जोधपुर, कोटा और डूंगरपुर में भी मिले केसों ने चिंता बढ़ा दी है।राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां 148 केस मिले हैं। जयपुर में 25 दिसंबर बाद सर्वाधिक केस आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जयपुर के अलावा कोटा में 79, जोधपुर 53, उदयपुर 47, डूंगरपुर 44, चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा में 28-28, राजसमंद में 34, सिरोही 19, प्रतापगढ़ 15, अलवर 14, बांसवाड़ा 12, अजमेर व झालावाड़ में 11-11 नये केस मिले है। पूरे राजस्थान में चूरू, धौलपुर, जैसलमेर और झालावाड़ को छोड़कर हर जगह कोरोना के केस मिले है।
दो महीने बाद 5 की मौत, एक्टिव केस 4 हजार के पार
राज्य में कोरोना संक्रमितों के बढऩे के साथ ही अब मौत और एक्टिव मरीजों के केस भी बढऩे लगे हैं। आज करीब 2 महीने बाद राज्य में एक दिन में 5 मौत हुई हैं। इसमें उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ में 2-2 और जयपुर में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। एक्टिव केस भी तेजी से बढ़कर 4 हजार 6 पर पहुंच गए हैं । इसमें सबसे अधिक मामले जयपुर में 838 हैं।


