सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के - Khulasa Online सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के - Khulasa Online

सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के

बीकानेर रम्मत के साथ ही शहर में होली की रमक-झमक शुरू
खुलासा न्यूज,बीकानेर। सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम केÓ,’सावन लूम्ब रयो घर आयÓऔर ‘ आयो रे भोळो गणेशियोÓ सरीखे गीतों की गूंज के साथ शहर में रम्मतों का आगाज सोमवार से रात से हुआ। नत्थूसर गेट के अंदर हस्य-व्यंग्य और प्रेम श्रृंगार रस प्रधान रम्मत ‘फक्कडदाताÓ का मंचन किया गया। इस दौरान सबसे पहले भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण हुअस। रम्मत कलाकार और आमजन भगवान गणेश की स्तुती वंदना करते हुए सामूहिक रूप से ‘आयो रे भोळा गणेशियो, मां गवरजा रो जायो रे भोळो गणेशियोÓ स्तुती वंदना की। श्रद्धालु भगवान गणेश स्वरूप की स्तुती वंदना कर सुख समृद्धि की कामना की।
अच्छे जमाने की कामना
रम्मत के पारम्परिक स्वांग पात्रों की ओर से गीत, नृत्य और संवादों के माध्यम से देश में अच्छे जमाने, सुख समृद्धि और सभी के खुशहाल रहने की कामना की। रम्मत कलाकार कैलाश पुरोहित के अनुसार स्वांग पात्र बोहरा-बोहरा के माध्यम से हस्य-विनोद के दृश्य,जाट-जाटणी स्वांग पात्र के माध्यम से अच्छे जमाने और सभी वस्तुओं के सस्ते होने की कामना की । खाकी पात्र में बच्चे मस्ती का माहौल में सभी को गुदगुदाया। पारम्परिक गीत ‘ सावचेत हो जाना रे भईया, खाकी आयो धूम के, खाकी आयो आबू से भई कपड़ा धोवे साबू सेÓ का गायन किया गया।
रम्मत उस्ताद के नेतृत्व में कलाकार अलाप, लावणी, चौमासा और ख्याल गीतों के जरिये शासन, प्रशासन, महंगाई, समसामयिक घटनाओं पर ख्याल गीत के माध्यम से कटाक्ष किए गये।
इन्होंने निभाई भूमिका
फक्कड़दाता रम्मत में पुजारी बाबा, मदन व्यास, प्रहलाद ओझा, कन्हैया लाल रंगा, राम कुमार रंगा, हरि पुरोहित, महेश पुरोहित, अमिताभा जोशी, कैलाश पुरोहित, सावन पुरोहित, भोला महाराज छंगाणी, अभिषेक, सतीश किराडू आदि ने भूमिका निभाते हुए वर्तमान हालात पर व्यंग्य के कटाक्ष किये।
विभिन्न स्थानों पर होंगी रम्मते
फक्कड़दाता से रम्मत के बाद शहर में 24 से 28 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर रम्मतों का मंचन होगा। बिस्सा चौक में नौटंकी शहजादी रम्मत, भ_ड़ों का चौक में स्वांग मेहरी रम्मत, बारह गुवाड़ चौक में स्वांग मेहरी, कीकाणी व्यास चौक में जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत, आचार्य चौक में अमर सिंह राठौड़, मरुनायक चौक में हेडाऊ मेहरी रम्मत, बारह गुवाड चौक में नौटंकी शहजादी और हेडाऊ मेहरी रम्मतों का मंचन होगा।

मंत्रोच्चारण से थंब पूजन
गुरूवार को ही शहर के अनेक चौकों में होली के थम्ब की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन से हुई। कीकाणी व्यासों के चौक में स्थापना के दौरान शहर में शांति, सद्भाव व आनंद से होली मनाने की प्रार्थना की गई।  लालाणी व्यासों के चौक व सुनारों की बड़ी गुवाड़ में थंब पूजन के साथ होली का आगाज हुआ। चौथाणी ओझाओं के चौक में स्थित हनुमान जी के मंदिर के सामने  विधि विधान से थंब पूजन किया। एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि स्थानीय चौथाणी औझाओं के चौक में लटियाल कला केन्द्र द्वारा आयोजित जमनादास कल्ला की स्वांग मैरी ख्याल चौमासा रम्मत का बड़ा गावणा  को होगा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26