
चारे के ढेर में छुपा रखी थी,पुलिस पहुंची और कर ली जब्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अवैध रूप से की जा रही शराब की तश्करी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए जसरासर पुलिस थाने की टीम ने चारे के ढेर में छिपा रखी अवैध शराब को जब्त किया है। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि साधासर की रोही में आशाराम पुत्र चैनाराम नायक ने अपने खेत में चारे के ढेर के नीचे तिरपाल लगाकर अवैध देशी शराब की 48 पेटी छिपा रखी थी। जिसको जब्त किया। इस कार्यवाही में थानाधिकारी के साथ सउनि रामावतार,कानि नरेन्द्र,हीराराम भी शामिल रहे।
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
उधर पुलिस थाना पांचू ने दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी परमाराम जाट को बरसिंहसर से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विकास विश्नोई की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही में कानि ओमप्रकाश,गोपालाराम,हेतराम व रामस्वरूप भी शामिल रहे।


