Gold Silver

अब दर्शक सुनेंगे अपनी पसंद से गाने,पहले टीवी एफएम की शुरूआत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के पहले टीवीएसएम आरएमटीवी एवं के पोस्टर का विमोचन आज जिला कलेक्टर नमित मेहता व एडीएम सिटी अरुण शर्मा ने किया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने देव नारायण छंगाणी ओर पूरी आर एम केबल की टीम को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि प्रदेश के पहले टीवी एफएम के आगाज से प्रदेशवासियों को एक नई सौगात मिलेगी। साथ ही प्रदेश के कलाकारों को एक नया मंच भी मिलेगा। एफएम के छंगाणी ने बताया की मनोरंजन के अन्य साधनों में से एक टीवी एफ एम एक अलग तरह का रोमांच दर्शकों को पेश भी करेगा।यह बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है इसमें दर्शक आपनी पसंद से गाने सुन सकेंगे।

Join Whatsapp 26