
बीकानेर में फिर कोरोना अटैक,आज एक साथ आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोविड-19 ने एक बार फिर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अकेले बुधवार को जहां दस पॉजीटिव केस मिलने की सूचना है, वहीं मंगलवार को सात पॉजीटिव केस मिले हैं। हालांकि इनमें कुछ बीकानेर से बाहर के हैं। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या पचास की ओर बढ़ रही है। दो दिन में एक पॉजीटिव केस नेपाल से भी आया है।
जानकारी के अनुसार सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बुधवार को करीब पांच सौ लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी, जिसमें सात पॉजीटिव केस मिल चुके हैं, जबकि पंद्रह टेस्ट की जांच फिर से हो रही है। पांच-पांच लोगों के पूल में तीन और पॉजीटिव आने तय है, यह संख्या अधिक भी हो सकती है। एक ही दिन में डबल डिजिट में कोरोना पॉजीटिव करीब दो महीने बाद आये हैं। इससे पहले जनवरी और फरवरी में डबल डिजिट में पॉजीटिव केस नहीं आए थे। अचानक बढ़ रही यह संख्या बीकानेर के लिए चिंता का बड़ा विषय हो सकता है।
आज यहांं से आए नए रोगी
बुधवार को जिन क्षेत्रों से कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, उनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी, सुदर्शना नगर, तिलक नगर, पाबू बारी और रोशनी घर चौराहे से नए रोगी सामने आए हैं। इसके अलावा दो रोगियों ने अपने एड्रेस में सिर्फ बीकानेर लिखा है।
यह क्षेत्र है हॉट स्पॉट
बीकानेर में लौटकर आए कोरोना ने सबसे बड़ा हमला गंगाशहर क्षेत्र पर बोला है। इसके अलावा रानी बाजार क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पॉजीटिव आए थे। पिछले दो दिन में आए पॉजीटिव में भी तीन रानी बाजार क्षेत्र के हैं। इसमें एक पुरुष व दो महिला है। इसके अलावा एमसीएच अस्पताल में भर्ती दो रोगियों को भी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसके अलावा एक पॉजीटिव केस नेपाल का भी बीकानेर में आया है।


