
इस जगह लगी भीषण आग कइ लोगो का सामान जलकर हुआ राख






जोधपुर। 3 महीने पहले हुए हादसे के बाद भी फैक्ट्री मालिक ने कोई सबक नहीं लिया । फिर से इस फैक्ट्री में आग लगी जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. जोधपुर बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार शाम को करीब 9:00 बजे अचानक आग लगने से हडक़ंप मच गया. आग लगने की सूचना फैक्ट्री में तैनात चौकीदार ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी गई, जिसके बाद रीको बासनी इंडस्ट्री एरिया और शास्त्री नगर से फायर ब्रिगेड की 10 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. लेकिन आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने में पसीने छूट गए. पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, 7 गैंग के सदस्य को लगी गोली रात 1:00 बजे तक आग बुझाने में फायरफाइटर जुटे रहे. हालांकि, इसी फैक्ट्री में करीब 3 महीने पहले भी आग लगी थी जिसमें की एक मजदूर की मौत हो गई थी. 3 महीने पहले हुए हादसे के बाद भी फैक्ट्री मालिक ने कोई सबक नहीं लिया और रविवार को फिर से इस फैक्ट्री में आग लगी जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. आग लगने की सूचना के साथ ही बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़ बोरानाडा थाना अधिकारी किशन लाल विश्नोई, झवर थाना अधिकारी परमेश्वरी मौके पर पहुंची और तमाशबीन बने लोगों को वहां से हटाया. फिलहाल अब आग लगने के कारणों की फायर ब्रिगेड जांच करेगा जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी थी


