
युवक की फांसी के मामले में पत्नी ने करवाया मालिक के खिलाफ पुलिस में मामला






खुलासा न्यूज बीकानेर। बुधवार को जिले के गाढ़वाला में बनी एक फैक्टी के क्वार्टरा में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन आज उसमें एक नया मोड सामने आ गया जहां मृतक राजाराम विश्नोई की पत्नी सोमा ने फैक्ट्री मालिक कन्हैयालाल लखाणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर के अनुसार मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मालिक उसके पति को छुट्टी के परेशान करता था, गाली गलौच करता था। वहीं पैसै के लिए भी परेशान करता था। इसी से तंग आकर उसके पति ने मौत को गले लगा लिया।
बता दें कि 10 मार्च की सुबह गाढ़वाला स्थित फैक्ट्री के क्वार्टर में राजाराम ने फांसी लगा ली थी। इस दौरान उसकी पत्नी बच्चे सहित सावंतसर अपने पीहर गई हुई थी। वहीं राजाराम हिम्मटसर का था। लेकिन फैक्ट्री में ही परिवार सहित रहता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


