बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी, आज आए इतने पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी, आज आए इतने पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी, आज आए इतने पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोविड पॉजीटिव रोगियों की संख्या में अचानक से हुई बढ़ोतरी का बड़ा कारण बाहर से आ रहे यात्री हैं। यह यात्री महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आ रहे हैं। बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच में वो यात्री भी संदिग्ध पॉजीटिव हैं, जो रहते तो बीकानेर हैं लेकिन कहीं बाहर जाकर आए हैं। रेलवे स्टेशन पर हो रही कोविड जांच का दायरा भी चिकित्सा विभाग ने इसी कारण बढ़ा दिया है।शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक पॉजीटिव केस आया है जबकि पांच सेम्पल की जांच नए सिरे से की जा रही है। खास बात यह है कि जो केस पॉजीटिव आया है। वो चूरू जिले का निवासी है। वहीं जिनकी जांच फिर से की जा रही है, उनमें परकोटे के भीतर के यात्री भी हैं। इनमें एक सूडसर, एक लूणकरनसर, दो राजलदेसर के हैं। इसके अलावा परकोटे के जिस बारह गुवाड़ क्षेत्र से सर्वाधिक रोगी आए थे, वहां के एक यात्री का सेम्पल भी दोबारा जांच में है।
रेलवे स्टेशन पर हो रही है जांच
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी रेल यात्रियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है। खासकर जिनकी तबियत थोड़ी बहुत भी खराब है। उन्हें जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार को लिए गए सेम्पल में भी एक महिला पॉजीटिव आई थी। ये महिला मलोट पंजाब से आई थी। इससे पहले बुधवार की रिपोर्ट में उदयरामसर के तीन पॉजीटिव केस का सेम्पल भी रेलवे स्टेशन पर ही लिया गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26